Format: Printed Issue No: DGST-0040-H Language: Hindi Author: Penciler: Pratap Mulick, Sanjay Ashtputre Inker: Colorist: Pages: 96 विष विशेषग्य प्रोफ़ेसर नागमणि को मिला एक मानव नाग शिशु. नागमणि ने नागों की अनोखी शक्तियों वाले उस बालक को पाल पोस कर बना डाला एक जीवित हथियार औरउसे नाम दिया नागराज. फिर उसने दुनिया भर के कुख्यात आतंकवादियों को बुला कर उसकी नीलामी कर डाली. नागराज की नीलामी जीता दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी बुलडोग. बुलडोग के साथ नागराज निकल पड़ा दुनिया में आतंक फ़ैलाने के लिए. लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. अलोकिक शक्ति धारक बाबा गोरख नाथ ने नागराज का रास्ता रोका और उसे इंसानियत की रक्षा के मार्ग पर डाल दिया. अब नागराज बन चुका था आतंकवाद का दुश्मन और उसके सफ़र का पहला शिकार था बुलडोग. इसी मृत्यु जंग पर आधारित है 32 -32 पेज की यह संयुक्त कॉमिक्स नागराज, नागराज की कब्र और नागराज का बदला. CLICK HERE TO DOWNLOAD